नाहन: हर बार छूटकर फिर करता था नशे की तस्करी, अब तीन महीने की जेल

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। बार-बार नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए जाने वाले आरोपी सन्नी पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी बाल्मीकि बस्ती, नाहन, तहसील व जिला सिरमौर को PIT NDPS Act (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक, सिरमौर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी सन्नी के विरुद्ध पहले भी कई बार मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामलों में कार्रवाई की गई थी, लेकिन आरोपी अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आया। जिला पुलिस द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजी गई, जिस पर गहन विचार के बाद आरोपी को हिरासत (Detention) में लेने के आदेश जारी किए गए।

नशे की तस्करी

9 जुलाई 2025 को आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर तीन महीने की अवधि के लिए आदर्श केंद्रीय कारागार, नाहन में डिटेन कर दिया गया। यह कार्रवाई PIT NDPS एक्ट के तहत की गई है, जो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ लागू की जाती है जो बार-बार नशीले पदार्थों की तस्करी या उससे संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिरमौर पुलिस द्वारा अब तक कुल 5 ऐसे Repeat Offenders के विरुद्ध PIT NDPS के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए तीन माह की डिटेंशन की जा चुकी है। यह कदम उन तस्करों के लिए एक सख्त संदेश है जो बार-बार गिरफ्तारी के बावजूद नशे के नेटवर्क से बाहर नहीं आ रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि सिरमौर जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में ऐसे सभी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी जो समाज में नशे का ज़हर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।