नाहन, 14 फरवरी: नाहन शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने नया एक्शन प्लान तैयार कर लिया है डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर आज पुलिस टीम के साथ सड़कों पर उतरे। मीडिया से बात करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने कहा कि देशभर में सड़क सुरक्षा महीना चल रहा है जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि नाहन शहर में देखा जा रहा है कि कई स्थानों पर ट्रैफिक कॉन्ट्रल करने के लिए अतिरिक्त जवानों की आवश्यकता है ऐसे में ट्रैफिक टीम के साथ उन स्पॉट का विजिट किया जा रहा है।
डीएसपी ने कहा कि चेकिंग के दौरान देखने को मिल रहा है कि लोगों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना की जा रही है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरमौर के एसपी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि तेजरफ्तार बाइकर्स और बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाए। डीएसपी ने कहा कि शहर में देखने को मिल रहा है कि बिना नंबर वाली बाइको में लोग यहां आकर लोग चोरी की वारदातों को भी अंजाम दे रहें है ऐसे में पुलिस इन वाहनों को लेकर सख्त एक्शन लेने जा रही है।