कुल्लू में बम धमाके की धमकी से हड़कंप, मंडी-हमीरपुर-चंबा के बाद चौथा अलर्ट

कुल्लू,: जिला कुल्लू में बम धमाके की धमकी मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। उपायुक्त कुल्लू एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अध्यक्ष की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, एक ईमेल के माध्यम से 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाए जाने की धमकी दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी विभागों, हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, सुरक्षाबलों, संस्थानों और एयरपोर्ट प्रबंधन को अलर्ट पर रखा है। इस संदर्भ में कुल्लू के सभी विभागाध्यक्षों, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला प्रशासन ने सभी संस्थानों और आम जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और असत्यापित या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। यदि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें और जांच टीमों को पूरा सहयोग दें। कार्यालय परिसरों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतें, किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं और न ही हटाने का प्रयास करें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर 1077 पर किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करने की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।