हिमाचल में 2000 मिट्रिक टन चावल की ई-नीलामी 

Photo of author

By Hills Post

मंडी: खुले बाजार में चावल की उपलब्धता बढ़ाने तथा इसकी कीमतों को नियंत्रित करने के लिए  भारत सरकार  ई-नीलामी के माध्यम से चावल को बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है। महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय शिमला  के अधिकारी ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश में ई-नीलामी के माध्यम से 2000 मीट्रिक टन चावल की बिक्री करने जा रहा है। जिसकी सारी जानकारी भारतीय खाद्य निगम की बेवासाइट पर उपलबब्ध करवा दी गई है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के पीइसी नलसर डिपो में 500 मीट्रिक टन, एफएसडी हमीरपुर में 200 मीट्रिक टन, एफएसडी जकेटी में 500 मीट्रिक टन, पीईजी बणे दी हट्टी में 200 मीट्रिक टन, पीइजी हरोली में 400 और सीडब्ल्यूसी देहरा में 200 मीट्रिक टन चावल की बिक्री सात अगस्त से प्रस्तावित की गई है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।