नाहन की ईदगाह में पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज, एक दूसरे के गले लग कर दी ईद की मुबारकबाद

नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में पढ़ी गई। ईद की नमाज ऐतिहासिक जामा मस्जिद के मौलवी अब्दुल रऊफ ने अदा करवाई। इस दौरान मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई। नाहन के विधायक अजय सोलंकी इस दौरान विशेष रूप से मोजूद रहे।

Eid in nahan

मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना पवित्र महीना माना जाता है इसके बाद आने वाली ईद ईद उल फितर के नाम से मनाई जाती है। ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करते हैं। इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल फितर की बधाई दी और कहा कि आज का दिन मुस्लिम समाज के लिए अहम है एक महीने के रोजा रखने के बाद यह पवित्र दिन आता है। विधायक सोलंकी ने कहा कि सभी समुदाय के लोगों के बीच आपसी भाईचारा बना रहे और देश प्रदेश तरक्की की तरफ बढ़े यह कामना की जाती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।