नाहन : विधानसभा क्षेत्र के तहत आज शनिवार को बर्मा पापड़ी तथा पालियो पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान नुक्कड़ नाटकों, मतदान गीत, मतदान शपथ, सिग्नेचर कैंपन आदि विभिन्न माध्यमों से आमजन को मतदान के महत्व के बारे में समझाया जा रहा है।
नाहन क्षेत्र में स्वीप के नोडल अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि बर्मा पापड़ी और पालियों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में स्थानीय लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में उन्हें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस मौके पर बर्मा पापड़ी प्रधान शेर सिंह और पालियो प्रधान जसवंत सिंह तथा अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।