शिमला: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों के लिए चुनावी प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। प्रदेश में 10 जुलाई को तीन विधानसभा सीटों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ के लिए मतदान होना है। उपचुनावों के नतीजे 13 जुलाई आने हैं। प्रदेश के इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने काफी समय से डेरा डाल रखा है। सोमवार शाम पांच बजे के बाद राजनीतिक दलों की रैलियां और जनसभाए प्रतिबंधित होंगी। तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनावों के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।
13 जुलाई बुधवार के दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 315 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने देहरा में 100, हमीरपुर में 94 और नालागढ़ में 121 मतदान केंद्र बनाए हैं। मतदाता सूचियों के अनुसार उपचुनावों में लगभग 2,59,340 मतदाता मतदान करेंगे। देहरा विधानसभा क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश चुनाव मैदान में हैं। दूसरी और भाजपा ने निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को ही प्रत्याशी बनाया है।