धर्मपुर कॉलेज में चुनाव साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

सोलन: भारत निर्वाचन आयोग और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त समझौता ज्ञापन के अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में नव मतदाता तथा भावी मतदाताओं को लोकतंत्र का महत्व बताया जा रहा है। इस कड़ी में धर्मपुर कॉलेज में चुनावी साक्षरता कार्यक्रम मेरा पहला वोट देश के लिए का आयोजन किया गया।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

इस अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (हृस्स्) इकाई, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और वाटर अवेयरनेस फोरम के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के भावी तथा नव मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अंजना सूद ने क्रिकेट टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों को लोकतंत्र में एक टीम वर्क की तरह इसे मजबूत करते हुए सफल लोकतंत्र बनाने का संदेश दिया। 

dharmpur co

इसके सर्वप्रथम मतदाता पहचान पत्र बनाना जरूरी है, इसीलिए मैच का आनंद लेते हुए महाविद्यालय के नव / भावी मतदाता अपना वोटर कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष रूप से स्थापित काउंटर पर पंजीकरण/आवेदन कर सकते हैं। डॉक्टर संजीव कुमार सहायक प्राध्यापक, डॉक्टर सतीश नेगी और डॉक्टर पी डी कौशल  ने मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण में अपना विशेष योगदान दिया । पहले मैच में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने तृतीय वर्ष के छात्रों को 86 रन का लक्ष्य दिया जिसमें द्वितीय वर्ष के नवीन शर्मा ने सर्वाधिक 60 रन (व्यक्तिगत स्कोर) बनाकर अपनी टीम के लिए जीत सुनिश्चित की। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने बेहतर टीम वर्क की बदौलत इस टूर्नामेंट में अपनी जीत दर्ज की और विजेता घोषित हुए । राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर ने कुल 32 नव / भावी मतदाताओं का मतदाता पहचान कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण करवाया।

मतदाता साक्षरता के लिए चलाया अभियान

 राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (हृस्स्) इकाई तथा इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा भावी तथा नव मतदाताओं के मध्य मतदाता साक्षरता बढाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान की अंतिम श्रृंखला महाविद्यालय कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया गया । साथ ही विद्यार्थियों में इलेक्टोरल लिटरेसी को बढ़ाने हेतु उनके सक्रीय योगदान से पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई ।

कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजिंदर कश्यपने की। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में अपना सक्रिय एवं सृजनात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा राष्ट्र के युवा वर्ग को अपनी पूरी युवा शक्ति के साथ न केवल व्यक्तिगत व्यक्तित्व निर्माण अपितु राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए युवा शक्ति का आह्वान किया।

पोस्टर मेकिंग में महक अव्वल

 पोस्टर मेकिंग प्रतिगोगिता में महक प्रथम, हर्षिता दूसरे स्थान पर पायल एवं जूही अत्री तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने प्रथम, राहुल वर्धन ने द्वितीय तथा नवीन शर्मा एवं लक्ष्य ने क्रमश: तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे ।  इन प्रतियोगिताएं के बाद राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इन वालंटियर्स ने कैंपस में चारों तरफ उगी कंटीली झाडिय़ां काटी तथा कैंपस में बिखरा कूड़ा कचरा भी उठाया।  इस अभियान के अंतर्गत करवाई जा रही सभी गतिविधियों की


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more