मंडी, 30 जनवरी। मंडी जिला में गोपालपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बलद्वाड़ा में प्रधान तथा धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत बनाल में उप-प्रधान के रिक्त हुए पद के लिए उप-चुनाव 25 फरवरी को करवाया जायेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत अरिंदम चौधरी ने दी ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा चौंतड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत पैहड़-बडैलू के वार्ड रेहडू अमेहर बराली, बडोल पंचायत के वार्ड दिवडियाणू, तुलाह पंचायत के वार्ड चुल्हा-1, बडेहड़ पंचायत के वार्ड बनगेहड़-1, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत गवाला के वार्ड कनुही, दतवाड़ पंचायत के वार्ड कचहली-2, गोहर विकास खंड की ग्राम पंचायत मझोठी के वार्ड गडीमान-1, विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत कोठी के वार्ड समलेहड़, सरध्वार पंचायत के वार्ड सरध्वार-2 व चौकीचंद्राहन, कुम्मी पंचायत के वार्ड कुममी-3, विकास खंड चुराग की ग्राम पंचायत मशगोल के वार्ड बुंदल, गोपालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत फतेहपुर के वापर्ड फतेहपुर-3, विकास खंड द्रंग की ग्राम पंचायत पाली के वार्ड पीपली, रोपापधर के वार्ड चनागन-1, सराज विकास खंड की ग्राम पंचायत जैंशला के वार्ड द्रुनू, कयोली के वार्ड कयोली-2 तथा सुन्दरनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत बायला के वार्ड कुराडा में रिक्त हुए वार्ड सदस्यों के लिए भी उप-चुनाव 25 फरवरी को करवाया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने बताया कि उप-चुनाव के लिए 8,9 तथा 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे। 13 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी जबकि 15 फरवरी को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जायेंगे। इसके तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायत क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तुरन्त प्रभाव से लागू हो गयी है।