बिजली बोर्ड के पेंशनर्स का सरकार व बिजली बोर्ड पर अनदेखी का आरोप

नाहन : बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड व प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। जिला मुख्यालय नाहन में आज बिजली बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई जिसमें पेंशनरों की समस्याओं पर मंथन किया गया।

एसोसिएशन के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि बीजली बोर्ड के पेंशनरों को काफी लंबे समय से एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि अन्य विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को यह लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के पेंशनरों की समस्याओं को लेकर ना तो सरकार और ना ही बिजली बोर्ड के अधिकारी गंभीर है।

electricity board pensioner

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के आदेशों के बावजूद बिजली बोर्ड एरियार का भुगतान नहीं कर रहा है जो बेहद गंभीर विषय है।

--- Demo ---

पेंशनरों का यह भी कहना है कि उनके मेडिकल बिलों का कभी भी समय पर भुगतान नहीं होता है अंदाजन ऐसे पेंशनरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें समय पर इलाज के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।