नाहन : बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड व प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। जिला मुख्यालय नाहन में आज बिजली बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई जिसमें पेंशनरों की समस्याओं पर मंथन किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि बीजली बोर्ड के पेंशनरों को काफी लंबे समय से एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि अन्य विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को यह लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के पेंशनरों की समस्याओं को लेकर ना तो सरकार और ना ही बिजली बोर्ड के अधिकारी गंभीर है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के आदेशों के बावजूद बिजली बोर्ड एरियार का भुगतान नहीं कर रहा है जो बेहद गंभीर विषय है।
पेंशनरों का यह भी कहना है कि उनके मेडिकल बिलों का कभी भी समय पर भुगतान नहीं होता है अंदाजन ऐसे पेंशनरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें समय पर इलाज के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है।