विद्युत् अनुभाग बागथन नः 1 में आवश्यक रखरखाव हेतु कुछ दिन बिजली बाधित रहेगी

नाहन: आज विद्युत् उपमण्डल बागथन के सहायक अभियंता केपी सिंह ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि 29 जुलाई (सोमवार ) से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक 11 के वी बनेठी फीडर (विद्युत् अनुभाग बागथन नः 1) की एच् टी व एल टी लाइन में आवश्यक रखरखाव, मुरम्मत व बुश कटिंग का कार्य करने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।

विद्युत् उपमंडल बागथन के अंतर्गत आने वाले 11 के वी बनेठी फीडर के अंतर्गत आने वाले स्थानो जेसे की बागथन, नाड-चयाली, कुडलू, शिरला, नाबडा, अंजी, तकाहन, कनुत, बगार, बनाह-दादोग, गौन्थ, गुन्देल-सेर, चावला- बोहल, जजरिल, बिउला आदि सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति पुरे दिन के लिए या फिर समय- समय पर बाधित रहेगी।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

उन्होंने बताया कि यह एच् टी व एल टी लाइन में आवश्यक रखरखाव का कार्य कम से कम 5 दिन तक चलेगा। अगर किसी दिन बारिश होती है तो इस स्थिति में कार्य को अगले दिन पूरा किया जाएगा। अतः इस कारण इसमें दिनों की सख्यां बढ़ भी सकती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।