नाहन के कुछ क्षेत्रों में आज चार घंटे विद्युत् आपूर्ति रहेगी बाधित

नाहन : जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में विद्युत् उपमंडल नाहन न. 1 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में आज चार घंटे विद्युत् आपूर्ति रहेगी बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत् उप – मंडल नाहन नं. – 1 के द्वारा दी गई है।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 20 मई को जरजा, बनोग, नजदीक गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, सैन-की-सेर आदि क्षेत्र में दोपहर 02:00 बजे से शाम 06:00 बजे अथवा कार्य पूर्ति तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

सहायक अभियंता ने बताया कि आवश्यक मरम्मत व रखरखाव के मकसद से पावर कट रहेगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।