नाहन: विद्युत उपमंडल नाहन नंबर-1 के तहत आने वाले कुछ क्षेत्रों में 29 अप्रैल मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते सुबह 10:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक अथवा कार्य पूर्ति तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी । इस दौरान मोहल्ला हरिपुर, गुन्नू-घाट, हॉस्पिटल राउंड, सर्किट हाउस एवं शिमला रोड क्षेत्र में आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।

विद्युत बोर्ड ने उपभोक्ताओं से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग का कहना है कि यह अस्थायी असुविधा आवश्यक सुधार कार्यों के लिए जरूरी है, जिससे भविष्य में आपूर्ति सुचारू बनी रहे। यदि मौसम खराब होता है, तो यह शटडाउन रद्द किया जा सकता है।