27 नवम्बर को नाहन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Demo ---

नाहन : विद्युत उपमंडल नाहन के अंतर्गत गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, जरजा, बनोग, सेन की सेर और आसपास के क्षेत्रों में 27 नवम्बर (बुधवार ) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नाहन ने दी।

साथ ही उन्होंने बताया कि 33kV गिरिनगर-नाहन लाइन पर 33kV conductor का बदलने का/मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके कारण नाहन शहर, गुनुघाट, चौगान, कच्चा टैंक तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 33kV लाइन के कालाअंब के माध्यम से सुचारू चालू रखी जाएगी। परंतु किसी आपातकालीन स्थिति में नाहन के कुछ ग्रामीण क्षेत्र जैसे कि शंभुवाला, बनकल, सतीवाला , बोहलियो, मातरभेड़ों , कटासन, उत्तमवाला, नेहरला , चासी, सुरला, महीधार , धारक्यारी , जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधौन , पंजाहल, धगेड़ा , आमवाला , सैनवाला, बागरिया , बांका बाड़ा औद्योगिक क्षेत्र, मोगिनंद के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रह सकती है।

power cut

उन्होंने बताया कि इस मरम्मत कार्य का उद्देश्य विद्युत आपूर्ति को सुचारू और सुरक्षित बनाना है, ताकि भविष्य में किसी तरह की बाधा या समस्या न हो। शटडाउन से संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई हैं और इस दौरान उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।