हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जुलाई के लिए सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 12, 13 व 14 जुलाई के लिए सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, कांगड़ा चंबा तथा ऊना के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 16 जुलाई तक मानसून की बारिश का दौर जारी रहेगा।

weather 24

पिछली रात नाहन में 8.3, बैजनाथ में 32.0, पांवटा साहिब 18.4, धौलाकुआं 17.5, पालमपुर 8.8और डलहौजी में 8.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 28 सड़कें बंद हैं, 19 बिजली ट्रांसफार्मर बंद बताए गए हैं और 16 जल आपूर्ति योजनाएं बारिश से प्रभावित हैं।