नाहन : श्रम एवं रोजगार विभाग, सिरमौर, द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कफोटा, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की करीब 40 प्रमुख कंपनियाँ भाग लेंगी, जिनमें M/s Sun Pharma Ltd., Paonta Sahib, M/s Tirupati Life Science, Paonta Sahib, M/s Blue Star Ltd., Kala Amb, M/s Mankind Pharma, Paonta Sahib, M/s Auro Spinning Mills, Baddi, M/s Micro Turner, Baddi, M/s Nugenic Pharma, Baddi, M/s Venus Remedies, Baddi, M/s Eastman Auto & Power, Baddi, M/s Abbott Healthcare Pvt. Ltd., Baddi, M/s Panacea Biotech Pharma, Baddi, M/s Alkem Laboratories Ltd., Baddiआदि, जो कि काला अंब, पावंटा साहिब और बद्दी से आ रही हैं।
रोजगार अवसरों की संख्या:
पहले रोजगार मेले में 1000 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना थी, जबकि इस नए अपडेट में 1700 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो एक बड़ा इज़ाफ़ा है।
वेतन सीमा:
पहले मेले में वेतन सीमा ₹11,250 से ₹50,000 प्रति माह थी, जबकि इस बार की अपडेट में यह सीमा बढ़कर ₹11,250 से ₹80,000 प्रति माह कर दी गई है, जो अधिक उच्च योग्यताओं के युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदान करती है।
शैक्षणिक योग्यता:
पहले मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, B.Tech, B.Sc, M.Sc, I.T.I, B.Pharma, M.Pharma और डिप्लोमा धारकों को शामिल किया गया था। इस बार इसमें B.A., B.Com., और MBA धारकों को भी शामिल किया गया है, जिससे और अधिक शिक्षित युवाओं को अवसर मिलेगा।
अधिक जानकारी देते हुए ज़िला रोजगार अधिकारी श्री जगदीश कुमार ने बताया की इस मेले में अभियार्थी की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रु० 11250 से लेकर रु० 80000 प्रति माह, रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे तथा 8th, 10th, 12th, B.Tech, B.A./B.Sc./B.Com., M.Sc, MBA I.T.I, B.Pharma, M.Pharma, Diploma Holder आदि के युवा इस रोजगार मेले में रोजगार के अवसरों को प्राप्त कर सकते है।
पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया:
इस मेले में भाग लेने के लिए EEMIS पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी समस्या के लिए नजदीकी उप रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यलय दूरभाष 01702-222274, 9988888261,7876357930, 7018049996 पर भी संपर्क कर सकते है।