सशक्त महिला योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन

Demo

शिमला, 13 फरवरी: आज बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी व जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सशक्त महिला योजना के अन्तर्गत नगर निगम सामुदायिक भवन समरहिल में खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य लक्ष्य 11 से 18 वर्ष की किशोरियों व 19 से 45 वर्ष की सभी महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करके उन्हें संस्थागत समर्थन की सुविधा प्रदान करना है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद श्री वीरेन्द्र ठाकुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती स्नेह लता नेगी, जिला बाल संरक्षण इकाई से डाॅ सारना गर्ग संरक्षण अधिकारी, श्रीमती वंदना ठाकुर कानून एवं परिविक्षा अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में श्रीमती वंदना ठाकुर द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे कानूनों व सभी प्रतिभागियों को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम ( POCSO Act ) के बारे में जानकारी दी गई।

women empowerment

इस मौके पर डाॅ सारना संरक्षण अधिकारी द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत आने वाली योजनाओं जैसे किशोर न्याय अधिनियम (  JJ Act ) व मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसका उद्देश्य सभी बच्चों, किशोरियों, महिलाओं व निराश्रित बच्चों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभाविन्त करना था। इस मौके पर योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियां जैसे समूह गान, गोद भराई, अन्नप्राशन, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता व बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर में बाल विकास परियोजना शिमला शहरी सें पर्यवेक्षिकाएं श्रीमती सुशीला नेगी, श्रीमती नर्वदा शर्मा, पोषण समन्वयक श्रीमती सुनीता ठाकुर, सोशल वर्कर, वृत चक्कर की सभी कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं  एवं लगभग 120 महिलाओं व किशोरियों ने हिस्सा लिया । अंत में सभी प्रतिभागियों जिन्होेंने चित्रकला प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया उन्हें स्थानीय पार्षद द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को जलपान की सुविधा प्रदान की गई।