उद्यमी महिलाओं के प्रोत्साहन लिए 6 सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम

Photo of author

By Hills Post

नाहन: राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु के माध्यम से जिला सिरमौर की महिला उद्यमियों के लिए 6 सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सिरमौर की इच्छुक उद्यमी महिलाओं के लिए एक अनूठा अवसर है, जिसके माध्यम से वह अपने व्यवसाय को सुधारने के अलावा अपने व्यवसायिक विचारों को और अधिक बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होगी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम से सम्बंधित विस्तृत जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है और इस वेब्साईट पर 28 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।