सोलन कॉलेज के इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े का आयोजन

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के इको क्लब द्वारा छात्रों में पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए 22 मई 2024 से 5 जून 2024 तक पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसका प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रीटा शर्मा द्वारा किया गया ।  इस कार्यक्रम में लगभग 80  विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
solan eco club

पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियों  का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जैविक खाद निर्माण तथा छात्रों द्वारा निर्मित क्यारियों में पौधारोपण के लिए रासायनिक खाद की जगह उसका उपयोग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता के अंतर्गत घरों में बेकार पड़ी चीजों से गमला निर्माण व उनमें पौधारोपण,  क्यारियों में सदाबहार पौधारोपण, जैविक खाद तैयार करने हेतु कार्यशाला  इत्यादि का आयोजन किया गया।  इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को जंगलों में लग रही आग के कारण, प्रभाव और रोकथाम के प्रति भी जागरूक किया गया  तथा  समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का आवाहन किया गया ताकि हम अपने जंगलों को आने वाली  पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित रख सके|

 गमला निर्माण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्या ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया तथा इस पखवाड़े के सफल बनाने एवं छात्रों के उचित मार्गदर्शन के लिए इको क्लब की संयोजक प्रोफेसर निवेदिता पाठक, डॉ एन आर कश्यप, डॉ पी पी नेगी, डॉ मंजू ठाकुर, डॉ तन्वी कपूर की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आग्रह किया।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more