सिरमौर में पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार के लिए 10 जनवरी तक करें आवेदन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्लेखनीय प्रयास करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं के लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार आरंभ किए है, इस कड़ी में पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार 2023-24, के लिए जिला सिरमौर के विभिन्न श्रेणी के संस्थानों/व्यक्तियों से भी निर्धारित प्रपत्र पर नामांकन आंमत्रित किए गए है, जिसके लिए इच्छुक आवेदकों को 10 जनवरी, 2025 से पूर्व उपायुक्त कार्यालय सिरमौर अथवा 10 जनवरी, 2025 तक अपने आवेदन पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग, पर्यावरण भवन, यूएस क्लब, शिमला-1 के कार्यालय में जमा करवाने होंगे।

Environmental Leadership Award

उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत 14 श्रेणियां है जिसमें व्यक्तिगत, गैर सरकारी संगठन एवं संस्थान, शहरी स्थानीय निकाय में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, अस्पताल में जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, होटल/रिजॉर्ट, स्कूल, स्कूलों के अतिरिक्त शिक्षण संस्थान, कार्यालय परिसर, उद्योग, पंचायत, निवास/रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन/हवाई अड्डा सम्मिलित है।
उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों मे पात्र संस्थाएं व व्यक्ति दो या दो से अधिक वित्तीय  वर्षो की उपलब्धियों के साथ आवेदन कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित प्रपत्र वेबसाईट  http://www.desthp.nic.in  पर उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार राज्य में पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा तथा सतत विकास की दिशा में प्रयास करने वाले संगठनों व व्यक्तियां के लिए एक प्रतिष्ठित सम्मान है जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार तथा द्वितीय पुरस्कार में 25 हजार रूपये की नगद राशि व प्रशस्ति प्रदान किया जाएगा।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।