नाहन : माजरा पुलिस स्टेशन की टीम ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चौथे आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 17 अप्रैल 2025 की रात माजरा बाजार में स्थित आसिफ अली और सुहेब की दुकानों में आग लगाने के मामले में की गई है। इस घटना को परिवारिक रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था, जिसमें आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में बड़े पैमाने पर योजना बनाई थी, जिससे पुलिस के लिए मामला और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था।
इस आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 15 अप्रैल को ही इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। इसके तहत आरोपी देहरादून से पेट्रोल लेकर माजरा पहुंचे थे, ताकि वे आग लगाने के लिए पूरी तैयारी कर सकें। 17 अप्रैल की रात आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

मुख्य आरोपी सलमान घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की नजरों से बचने के लिए चंडीगढ़ भाग गया था। उसने अपनी योजना के तहत टोल प्लाजा की पर्ची और होटल की बुकिंग दिखाकर पुलिस से बचने की कोशिश की। लेकिन माजरा पुलिस की सूझबूझ और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने सलमान के सारे खेल को बेनकाब कर दिया। साइबर सेल और थाना माजरा के आरक्षी अमरजोत सिंह की डिजिटल इन्वेस्टिगेशन ने आरोपियों के सभी कनेक्शन और योजना को उजागर कर दिया।
पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों, CCTV फुटेज और फोन रिकॉर्ड्स के आधार पर इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता सलमान भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से जब आमने-सामने पूछताछ की गई, तो उन्होंने पूरी घटना के बारे में पुलिस को सारी जानकारी दे दी और इस बड़े पैमाने पर हुई आगजनी की सच्चाई उगल दी।
आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य किसी व्यक्ति का भी संबंध हो सकता है, जिसके बारे में आगे की जांच में पता चल सकता है।