भूतपूर्व सैनिक प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए 1 से 5 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

ऊना, 22 दिसम्बर – सैनिक कल्याण विभाग ऊना के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर तक थी। परन्तु किन्ही कारणों से बहुत से भूतपूर्व सैनिक इसके लिए आवेदन तय समय में नहीं कर पाये थे। ऐसे में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस योजना के लिए वेबसाईट को पुनः 1 जनवरी से 5 जनवरी तक खोला जाएगा ताकि छूटे हुए भूतपूर्व सैनिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री छात्रवृति के लिए ऑनलाईन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in  में जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई दिक्कत आती है तो जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाश न0 01975-226090 पर सम्पर्क करें। 

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।