श्री रेणुका जी: ददाहू नाहन मार्ग पर मकान बनाने के लिए गलत तरीके से की गई कटिंग से ददाहू बेचड़ बाग़ मार्ग बंद हो गया है और कई रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। नाहन मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान बनाने का कार्य पिछले 3 महीने से चला है, मकान बनाने के लिए पिछली तरफ डंगे का निर्माण किया जाना था। लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी विभाग द्वारा उक्त व्यक्ति को कार्य करने से नहीं रोका गया।
लोगों का कहना है कि उन्होंने विभाग को कई बार सूचित किया कि उसकी इस कटिंग से उनके घरों और सड़क मार्ग को खतरा बना है, साथ ही लोक निर्माण विभाग की सड़क में भी दरार आ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस तरफ गौर नहीं किया। फलस्वरूप आज सुबह लोगों ने देखा कि उनके मकान के आगे बीच सड़क में दरारें आ गई हैं। लोगों ने तुरंत ही इस बारे स्थानीय पुलिस को और लोक निर्माण विभाग को सूचित किया।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क के दोनों किनारे को बंद कर दिया है और बैरिकेट्स लगा दिए है। लोगों का कहना है कि समय रहते हैं इस पर कोई कार्यवाही की जाए अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
वहीं इस बारे में लोक निर्माण विभाग उपमंडल के एस.डी.ओ. दिलीप चौहान ने बताया कि इस व्यक्ति का काम पहले भी रुकवाया गया था। इस व्यक्ति के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी और सारा खर्च उसके ऊपर डाला जाएगा।