Hills Post

टूर डी सनावर साइकिलिंग में जुटेंगे देश के कोने कोने से साईकलिस्ट

Tour De Sanawar

सोलन: सनावर, दी लाॅरेंस स्कूल, सनावर ने हीरो साईकल्स और ओल्ड सनावरियन सोसाईटी (ओएसएस) के सहयोग से देश की सबसे बड़ी इंटर स्कूल साईकलिंग कंपीटिशन – टूर डी सनावर के पांचवें संस्करण की घोषणा की है जो कि समुंद्र तल की उचाई 1750 मीटर स्थित 177 वर्ष पुराने स्कूल कैंपस में 3 नवंबर 2024 को आयोजित की जायेगी।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के हर स्कूल में साईकलिंग को बढ़ावा देना है साथ ही एक नैश्नल लीग स्थापित करने की योजना भी है। इस रेस में 16 स्कूलों और बेंगलूरु, पुणे और गुवाहाटी सहित बीस से अधिक शहरों से 175 से भी अधिक प्रतिभागी भाग लेंगें। हिमाचल सरकार के युवा सेवाएं और खेल के निदेशक और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव तथा विशेष सचिव विवेक भाटिया (आईएएस) जो कि स्वयं उत्साही और शौकीन साईकलिस्ट हैं इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगें।

इस एमटीबी एक्ससीओ स्टाइल कंपीटिशन में चार कैटेगरियां हैं। अंडर 14 में 11 किलोमीटर से लेकर एलीट वर्ग में 15 किलोमीटर की रेस होगी जिसमें 600 मीटर एलिवेशन का इजाफा भी होगा। राईडर्स को खड़ी चढ़ाई, रोमांचकारी उतराई और तीखे मोड़ों के चुनौतीपूर्ण रास्तों से गुजरना होगा।

ओएसएस ने वर्ष 2017 में सनावर में साईकलिंग इवेंट का विचार किया तब से टूर डी सनावर एक लोकप्रिय आयोजन में बदल गया है। इस इवेंट की सफलता हीरो साईकल के चेयरमेन और दी लाॅरेंस स्कूल के पूर्व छात्र पंकज एस मुंजाल से संभव हो पाई है। उन्होंनें कहा कि उभरते हुये साईलिस्टों को एक सपोर्टिव एनवायरमेंट में अपनी सहनशीलता का टेस्ट करने के लिये एक मंच प्रदान करके, सनावर एक स्टेंडर्ड स्थापित कर रहा हैै कि कैसे एज्यूकेशनल इंस्टीच्यूट इतिहास, शिक्षा और खेल को मिलाकर एक खेल संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंनें कहा कि वे ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जहां साइकलिंग चलाना सभी के दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाये।

स्कूल हैडमास्टर हिम्मत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जैसे जैसे टूर डी सनावर सालो साल आगे बढ़ रहा है यह स्पष्ट है कि भारत के हर राज्य और यहां तक कि विदेशें से भी स्कूलों को इसमें शामिल किया जाये जिससे अगला संस्करण और भी अधिक प्रभावशाली बन सके।

Demo