नाहन : पी.जी. कॉलेज में वाणिज्य के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित

नाहन : डॉ.यशवंत सिंह परमार पी.जी. कॉलेज नाहन में वाणिज्य के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रेम भारद्वाज ने कहा कि विदाई समारोह विद्यार्थियों के लिए एक भावुक पल होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब इन विद्यार्थियों को आगे भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है तथा अपने महाविद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है।

pg college nahan 1

विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भिन्न-भिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य,गायन आदि में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही रैम्प वॉक, गेम्स आदि में भी विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। द्वितीय वर्ष की छात्रा पायल ने कविता प्रस्तुत कर अपने सीनियर्स का आभार व्यक्त किया, व उनकी सभी पुरानी यादों को ताजा किया । तृतीय वर्ष के छात्रों से मॉडलिंग करवाई गई व सभी को सम्मानित किया गया । तृतीय वर्ष के छात्र करण ने अपने कॉलेज समय के बारे में बताया। इस मौके पर छात्रों ने होली का उत्सव भी मनाया । कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के आशीर्वाद और नाटी के साथ हुआ।इस अवसर पर हेड ऑफ द डिपार्टमेंट कमल डोगरा व अन्य सभी अध्यापक गण मौजद रहे। यह जानकारी प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति ने दी ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।