आर.वी.एन. स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: आर.वी.एन. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू में आज फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्टूडेंट्स ने स्कूल में बिताए यादगार पलों और खास अनुभवों को व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक राजेंद्र ठाकुर द्वारा की गई।

rvn dadahu

प्लस वन क्लास के बच्चों ने प्लस टू क्लास के बच्चों को विदाई पार्टी दी। इसमें मिस्टर फेयरवेल अर्जुन ठाकुर मिस फेयरवेल न्यासा ठाकुर को चुना गया।  स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्रियांशी सेमवाल को चुना गया। इस पार्टी में स्कूल के सभी अध्यापक शामिल हुए। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र ठाकुर तथा स्कूल के सभी अध्यापकों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।