नाहन : सिंचाई की सुविधा न होने के चलते रेणुका विधानसभा क्षेत्र की भराड़ी पंचायत में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ के किसान सिंचाई के लिए सिर्फ बारिश पर ही निर्भर रहते है ऐसे में कई बार समय पर बारिश न होने के चलते यहां फैसले तबाह हो जाती है।
स्थानीय किसान कमल राज वर्मा और आत्मा राम ने बताया कि क्षेत्र में अनेको प्रकार की फैसले उगाई जाती है मगर सिंचाई सुविधा ना होने के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि क्षेत्रीय किसान सिर्फ बारिश पर ही निर्भर रहते है। किसानों ने बताया कि इन दिनों खेतों में लहसुन की फसल लगी हुई है और यदि समय पर बारिश नहीं हुई तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
किसानों का कहना है कि सिंचाई योजना के लिए पंचायत में एक डीपीआर जरूर तैयार हुई थी मगर उस डीपीआर पर आगे कोई कार्य नहीं हुआ है आज तक क्षेत्र के लोगों की समस्या बरकरार है।
रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र का यह इलाका विभिन्न प्रकार की फसलों के उत्पादन के लिए जाना जाता है मगर अधिकतर इलाकों में सिंचाई सुविधा नहीं है जिसका सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है।