गोरखपुर परमाणु संयंत्र : किसान बैठे पहरे पर, बोले, किसी कर्मचारी तक को नहीं घुसने देंगे गांव में राजनीतिक दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

सिरसा : फतेहाबाद में बनने वाले गोरखपुर-कुम्हारिया परमाणु संयंत्र के विरोध में लघु सचिवालय परिसर के समक्ष धरने पर बैठे किसानों को राजनीतिक संरक्षण मिलना शुरू हो गया है। धरने पर बैठे किसानों का साथ देने के लिए सोमवार को हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई फतेहाबाद पहुंच रहें हैं। इसके अलावा इनेलो महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला भी किसानों से मिलेंगे। वहीं आज किसानों ने जिला प्रशासन व सरकार द्वारा असहयोगात्मक रैवेये के चलते कड़ा रूख् अख्तियार करते हुए गांव के बाहर पहरा लगा दिया है, ताकि वे किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को गांव में घुसने से रोक सकें। धरने पर बैठे किसान नेता हंसराज ने कहा कि गांव किसानों की एक अन्य कमेटी बनाई गई है जिसमें महिला एवं पुरूष रहेंगे तथा जिनका काम हर समय गांव का पहरा देना रहेगा। इस कमेटी के सदस्य लाठी व अन्य सामान से लैस रहेंगे। हंसराज ने बताया कि गांव में न तो किसी प्रकार का सर्वे होने दिया जाएगा और न ही जमीन अधिग्रहण होने दी जाएगी। धरने पर बैठे किसानों से आज हजकां के निहाल सिंह मताना, दिनेश चौधरी, सुरेश काकड़, राजेंद्र खाराखेड़ी व इनेलो के कुलजीत कुलाडिया व राजेंद्र सूरा सहित अनेक नेताओं ने मिलकर आंदोलन में सहयोग दिया।