नाहन के राजमहल में सम्मान समारोह: छह विभूतियां होंगी सम्मानित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सिरमौर के नाहन में महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन के तत्वावधान में 11 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक वार्षिक महाराजा राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट 11 जनवरी को सुबह 10.15 बजे नाहन के चौगान स्टेडियम में शुरू होगा।

सिरमौर के हिज हाइनेस महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ने 10 जनवरी 2025 को नाहन के रॉयल पैलेस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष 2 दिवसीय टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें खालसा टाइगर, आर.ए.एफ.सी., सिरमौर एफ.सी., एन.यू.एफ.सी., पांवटा सिटी, जी.एफ.सी., शमशेर एफ.सी. और पी.यू.एफ.सी. शामिल हैं। टूर्नामेंट का समापन 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे होने वाले टूर्नामेंट के फाइनल मैच के साथ होगा। इस टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं में खेलों को बढ़ावा देना और स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है।

lakshy raj

महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि इस वर्ष महाराजा राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल अवार्ड्स का दूसरा संस्करण 11 जनवरी को नाहन के रॉयल पैलेस में आयोजित किया जा रहा है। यह पुरस्कार छह क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान और उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाएंगे।

Demo ---
  1. विरासत वास्तुकला और पर्यावरण के संरक्षण के लिए महाराजा शमशेर प्रकाश अवॉर्ड नागेन्द्र चौहान को दिया जा रहा है।
  2. संस्थागत प्रशासन और सामाजिक न्याय के लिए महाराजा सुरेन्द्र प्रकाश अवॉर्ड डॉ. जयमंती बक्शी को प्रदान किया जाएगा।
  3. शिक्षा एवं संबद्ध विषयों के लिए महाराजा अमर प्रकाश अवॉर्ड, पद्मश्री विद्यानंद सरेक को दिया जा रहा है।
  4. बहादुरी, कर्तव्य के प्रति समर्पण और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए महाराजा राजेंद्र प्रकाश अवॉर्ड माता राम फौजी को प्रदान जा रहा है।
  5. महिला सशक्तिकरण और महिला एवं बाल विकास के लिए प्रदान किया जाने वाला राजमाता पद्मिनी देवी अवॉर्ड, संतोष कपूर को दिया जा रहा है।
  6. खेल के लिए महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश अवॉर्ड नमन भटनागर को प्रदान जा रहा है।

हिज हाइनेस महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ने कहा, “यह प्रत्येक पुरस्कार सिरमौर राज्य की धरोहर को सम्मानित करता है। इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों और वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट के जरिए, मेरा उद्देश्य सिरमौर के लोगों के बीच सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना है, साथ ही यह एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां उनके उपलब्धियों और प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया जा सके।”

जयपुर और सिरमौर दोनों ही राजपरिवारों से ताल्लुक रखने वाले महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश सिरमौर की सांस्कृतिक, कलात्मक और स्थापत्य विरासत के समर्पित संरक्षक हैं और सिरमौर के युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। खेल प्रेमी होने के नाते, वे सिरमौर एफ.सी. के हिस्से के रूप में इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।

जयपुर और सिरमौर के राजपरिवारों के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ, समारोह में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, महावीर प्रसाद और अर्जुन पुरस्कार विजेता, संदीप सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।