नाहन: सीएमओ ऑफिस में आग से लाखों का नुकसान, कई उपकरण हुए खराब

नाहन : आज दोपहर करीब 1:30 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में आग लगने की घटना सामने आई। यह आग कार्यालय के भीतर वायरिंग की वजह से लगी, जो कुछ देर तक बिना किसी रुकावट के लगभग 10 से 15 मिनट तक सुलगती रही।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तैनात कर्मचारियों ने फायर इक्विपमेंट की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि आग को जल्द काबू में कर लिया गया, लेकिन तब तक कार्यालय में रखे कई कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो चुके थे। इनमें कंप्यूटर, फ्रीज़ और यूपीएस सहित वे सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं जिनमें दवाइयां स्टोर की जाती थीं।

सीएमओ ऑफिस

सीएमओ कार्यालय के सुपरिंटेंडेंट जसविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में करीब 10 से 15 महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इससे करीब एक महीने पहले भी इसी कार्यालय में आगजनी की घटना हुई थी, लेकिन तब बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।