नाहन : एक बार फिर मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार के होनहार विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा देशभर में आयोजित की जाती है, जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं।
इस वर्ष कक्षा छठी के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के पांच बच्चों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय के उज्ज्वल शैक्षणिक रुझान को एक बार फिर सिद्ध किया है। सफल अभ्यर्थियों में ओजस्वी ठाकुर (85%), कनिष्का ठाकुर (82.5%), तेजस मान्टा (80%), अक्षरा चौहान (78.75%) और अंश चौहान (77.5%) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त शौर्य ठाकुर और सिद्धार्थ ठाकुर ने भी 82.5% अंक प्राप्त किए, जो कि कनिष्का ठाकुर के अंकों के बराबर हैं, परंतु सीमित सीटों के कारण चयन नहीं हो पाया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने परीक्षा में असफल रहे छात्रों का भी मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता भी सीखने का एक अहम हिस्सा होती है और भविष्य में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।
विद्यालय पिछले कुछ वर्षों से शैक्षिक उत्कृष्टता की ओर निरंतर अग्रसर है। विगत वर्ष भी 5 विद्यार्थियों ने नवोदय परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जबकि उससे पूर्व 8 विद्यार्थियों ने चयन प्राप्त किया था। इस निरंतर सफलता का श्रेय विद्यालय के समर्पित शिक्षकों को जाता है, विशेषकर गणित अध्यापक राकेश ठाकुर और राजेश ठाकुर को, जो न केवल अपने विद्यालय बल्कि समूचे हरिपुरधार क्षेत्र के बच्चों को नवोदय, सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल जैसी परीक्षाओं के लिए निःस्वार्थ रूप से तैयार करते हैं।
मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मुख्यधारा की गुणवत्ता युक्त शिक्षा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।