कौलांवाला भूड़ ग्राम पंचायत की बैठक में वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया

नाहन :आज कौलांवाला भूड़ में ग्राम पंचायत समिति की जरनल वार्ड की बैठक संपन्न हई, जिसमें पंचायत प्रधान रितू चौधरी, उप-प्रधान अनिल कुमार, सभी वार्ड सदस्य, ग्राम वासी, व वन विभाग कोटड़ी बीट प्रभारी जय प्रकाश शर्मा , व फायर वाचर तकी मोहम्मद मौजूद थे।

बैठक में वन विभाग कोटड़ी बीट प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने लोगों को वनों के महत्व के बारे में बताया व पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से वर्षा होती है। पेड़ पौधे लगाने से गर्मी में छाया होती है फल फूल मिलते है। हर इंसान को कम से कम एक पेड़ अपने जीवन में जरूर लगाना चाहिए।

k.w. bhood

पंचायत प्रधान रितु चौधरी व उप-प्रधान अनिल कुमार ने भी सभी ग्राम वासियों को ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने संदेश दिया और कहा कि अगर पर्यावरण संतुलित है तो आपका जीवन भी संतुलित है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।