शंभूवाला में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में लिप्त तीन टिप्परों का चालान

नाहन : सिरमौर जिला के नाहन वनमंडल के अंतर्गत शंभूवाला क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन टिप्परों का 55,000 रूपये का चालान किया गया। यह कार्रवाई मंगलवार तड़के की गई , जिसमें विभाग की विशेष टीम ने सतर्कता से कार्रवाई को अंजाम दिया।

वन विभाग को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियां तेजी से संचालित हो रही हैं। सूचना मिलते ही रेंज ऑफिसर नाहन मोहिंदर सिंह, और ब्लॉक ऑफिसर तेजवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और रात को शंभूवाला क्षेत्र में नाका लगाया गया।

इस कार्रवाई में वरिष्ठ फॉरेस्ट गार्ड रोहित सैनी, फॉरेस्ट गार्ड अंकित ठाकुर, मुनीशा सिसोदिया और अनु सुइया भी शामिल रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई कर अवैध खनन पर अंकुश लगाया।

टीम ने मौके पर पहुंचकर खनन सामग्री से लदे तीन टिप्परों को पकड़ा, जो बिना वैध अनुमति के खनन सामग्री ले जा रहे थे। सभी वाहनों के खिलाफ कुल ₹55,000 का चालान किया गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों पर निगरानी लगातार जारी है। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध खनन या वन अपराध से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत संबंधित अधिकारियों के साथ साझा करें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।