सोलन निवासी पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

Photo of author

By Hills Post

सोलन: अखिल भारतीय कोली समाज नई दिल्ली  के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए कोली समाज भवन दिल्ली में 10 नवंबर रविवार को आयोजित चुनाव में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सांसद व सोलन निवासी वीरेंद्र कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।  उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी, हरियाणा के नानक चन्द को 33 मतों से पराजित किया । कुल पड़े 45 मतों में से वीरेंद्र कश्यप को 39 और नानक चन्द को 6 मत प्राप्त हुए।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
koli samaj

यह चुनाव मनोनीत निर्वाचन अधिकारी, हि.प्र.कोली समाज के संरक्षक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उत्तम सिंह कश्यप के नेतृत्व में  दिव्यांश चावड़ा एडवोकेट (गुजरात),  हेमंत कुमार माहौर एडवोकेट (दिल्ली) एवं  नरेश माहौर (दिल्ली) द्वारा सम्पन्न कराया गया। चुनाव प्रक्रिया में 16 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

चुनाव से पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत भाई एन. पटेल की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई । सर्वप्रथम सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा भगवान बुद्ध, संत शिरोमणि कबीर साहब एवं वीरांगना झलकारी बाई के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए एवं दिल्ली प्रदेश कमेटी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । उसके उपरांत राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का संचालन (राष्ट्रीय महामंत्री)  डी पी शंखवार एवं मनु भाई चावड़ा द्वारा किया गया।

इसके  उपरांत चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई एवं चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत चुनाव अधिकारी  उत्तम सिंह कश्यप द्वारा  वीरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद शिमला को (राष्ट्रीय अध्यक्ष) पद के लिए विजयी घोषित किया गया । उसके उपरांत सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों एवं विभिन्न प्रदेशों के उपस्थित सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।