नाहन: पूर्व प्रिंसिपल सुरेन्द्रा कंवर का 77 वर्ष की आयु में निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन की पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सुरेन्द्रा कंवर का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं और कांगड़ा जिले में अपने ससुराल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से शिक्षा जगत, शिक्षकों व उनके जानने वालों में गहरा शोक व्याप्त है।

स्वर्गीय सुरेन्द्रा कंवर अंग्रेजी विषय की प्रख्यात शिक्षिका थीं। अपने शिक्षण के दौरान उन्होंने न केवल विद्यार्थियों को भाषा का ज्ञान दिया, बल्कि उनके व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अनुशासनप्रियता और सौम्यता उनकी विशेष पहचान रही। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए और छात्र-छात्राओं के बीच अमिट छाप छोड़ी।

नाहन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद भी श्रीमती सुरेन्द्रा कंवर शिक्षा के क्षेत्र से सक्रिय रूप से जुड़ी रहीं। वे हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस से जुड़ीं और वहां प्रशासनिक पदों पर कार्य करते हुए अपनी दक्षता का परिचय दिया।

Demo ---

श्रीमती सुरेन्द्रा कंवर के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही उनके सहकर्मियों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर कई शिक्षाविदों और संस्थानों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।