नाहन : इसी महीने टीम इंडिया ने क्रिकेट का वर्ल्डकप जीता है। इस खिताब को जीतने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी ने पूरी तरह प्रतिबद्धता दिखाई । इसी प्रतिबद्धता, नई सोच, नई उम्मीद और नये उमंग के साथ सिरमौर के पूर्व रणजी क्रिकेटर गुरविंदर सिंह टोल्ली क्रिकेट ने अकादमी की शुरुआत की है , जिसका नाम है जीटी क्रिकेट सेण्टर (GT Cricket Centre)। अकादमी में नामांकन शुरू हो गया है। यह अकादमी सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के बहराल में स्थित है।
इस अकादमी का मकसद है कि सिरमौर जिला और हिमाचल के क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए खेलें और विश्व कप समेत अन्य टूर्नामेंट में अपना जौहर दिखा कर अपने राज्य व देश का रौशन करे।
गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस अकादमी की प्रक्रिया उन्होंने लगभग महीने पहले शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि हिमाचल में अभी एचपीसीए के धर्मशाला , ऊना और हमीरपुर में ही टर्फ विकेट है और हमारे खिलाडी जो कि शुरू से सीमेंट विकेट पर ही अभ्यास करते थे उन्हें वहां एक दम से घास वाला विकेट मिलता है तो उन्हें संघर्ष करना पड़ता है
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इन विकेट पर खेलना शुरू किया जब उनको पता लगा कि असली खेल तो टर्फ विकेट पर खेला जाता है , और उनकी इच्छा थी कि सिरमौर के खिलाडियों को भी ऐसी सुविधा मिले। इसी लिए उन्होंने अपनी अकादमी में टर्फ विकेट बनवायी है। जिसके लिए मिट्टी भी बाहर से आती है और यह काफी महंगी भी होती है।
अभी तक सिरमौर के खिलाडियों को टर्फ पर अभ्यास करने के लिए चण्डीगढ़ या दिल्ली जैसे बड़े शहर का रुख करना पड़ता था।
यह हिमाचल का पहला सेण्टर है जिसमे टर्फ विकेट होगा। इस विकेट को बनाने की प्रक्रिया 8 महीने पहले शुरू कर दी गयी और अब यह पूरी तरह से बन कर खेलने के लिए तैयार है।
उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को अकादमी को खिलाडियों के लिए खोल दिया गया है और कोई भी खिलाडी जो U-14, U-16, U-19 और सीनियर इसमें आ सकता है इसके लिए उसे कुछ शुल्क देना होगा। इस अकादमी में खिलाडियों के लिए हॉस्टल , बस की सुविधा भी उपलबध है।
टोल्ली ने बताया कि अकादमी में आने वाले खिलड़ियों के लिए शारीरिक फिटनेस, योगा , मेडिडेशन के सेशन भी लगाये जायेंगे साथ ही समय – समय पर खिलाडियों के कौशल को निखारने और प्रेरणा के लिए प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाडी भी अकादमी में आएंगे।
गुरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी और सचिव राजेन्दर सिंह बब्बी से पूरा सहयोग मिल रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद उनकी अकादमी से जल्द ही कई खिलाडी हिमाचल और भारत के लिए खेल कर जिला और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।