नाहन: शिमला रोड पर चीड़ के पेड़ों की चोरी का खुलासा, चार आरोपी हिरासत में

नाहन,: शिमला रोड पर परशुराम आईटीआई के पास के जंगल से हरे भरे चीड़ के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 24 अगस्त 2024 को बिना प्रशासनिक स्वीकृति के निजी और सरकारी जमीन से चीड़ के 8 पेड़ काटे गए थे। इस घटना की रिपोर्ट 26 अगस्त 2024 को पुलिस थाना नाहन में दर्ज करवाई गई थी।

मामला उस समय सामने आया जब शिमला रोड पर परशुराम आईटीआई के पास के जंगल से चीड़ के पेड़ गायब पाए गए। इस संदर्भ में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और घटना स्थल पर जांच करने के लिए एक टीम भेजी।

nahan shimla road

गुन्नूघाट चौकी के प्रभारी ने जांच का नेतृत्व किया और घटनास्थल से सबूत एकत्र किए। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले, जिससे उन्हें आरोपियों की पहचान करने में सफलता मिली।

आज पुलिस ने चार आरोपियों सितार खान पुत्र सकूर खान, गांव और डाकघर कोलर, तहसील पौंटा साहिब, जिला सिरमौर, जाहिद हुसैन उर्फ शकील पुत्र लहुदीन , ताज मुहम्मद पुत्र मीर हसन, गांव भेड़ों, डाकघर मातर, जगदीश चंद उर्फ जग्गा पुत्र नानक चंद, गांव रुखड़ी, डाकघर शम्भूवाला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया हैं।

हालांकि अभी भी मौके से चोरी किए गए चीड़ के पेड़ों के लॉग्स और घटना के दौरान प्रयोग की गई गाड़ियों की बरामदगी बाकी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस आरोपियों को कल माननीय CJM अदालत, नाहन में पेश करेगी। मामले में अन्वेषण जारी है।