नाहन: माता पद्मावती कॉलेज की चार छात्राएं AIIMS में चयनित, बढ़ाया जिले का मान

नाहन : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग (MPCN), की 2019–2023 बैच की चार छात्राओं का चयन देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों AIIMS दिल्ली और AIIMS बठिंडा में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। यह उपलब्धि कॉलेज की अकादमिक गुणवत्ता और व्यावसायिक प्रशिक्षण की उत्कृष्टता का जीवंत प्रमाण है।

चयनित छात्राओं में प्रीति शर्मा (पिता: स्व. रघुबीर शर्मा), शालिनी ठाकुर (पिता: शिवराज ठाकुर), साक्षी (पिता: जगमोहन सिंह) और उजमा (पिता: दिलशाद ख़ान)। इन चारों छात्राओं ने अपनी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। यह न केवल उनके परिवारों के लिए, बल्कि पूरे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है।

AIIMS में चयनित

कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य केवल नर्स तैयार करना नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में करुणामयी नेतृत्व तैयार करना है।” वहीं, जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने कहा, “MPCN प्रत्येक छात्रा को ज्ञान, कौशल और व्यावहारिक अनुभव से परिपूर्ण संपूर्ण शैक्षणिक यात्रा प्रदान करता है।”

कॉलेज की प्राचार्या मैडम रिजी गीवरघीस ने कहा, “हम अपनी छात्राओं की इस उपलब्धि पर बेहद गर्वित हैं। AIIMS दिल्ली तक उनका यह सफर हमारी शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और मूल्यों की गवाही देता है।”

कॉलेज प्रशासन, प्रबंधन, शिक्षकों और समस्त स्टाफ ने इस गौरवपूर्ण क्षण को साझा करते हुए छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है। यह सफलता उनके परिश्रम, लगन और माता पद्मावती कॉलेज की समर्पित शिक्षण प्रणाली का परिणाम है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।