नाहन : कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राज कुमार ने सिरमौर जिला के किसान उत्पादक संगठनों से सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि उत्पादक संगठन का पंजीकरण व संगठनों से बीज, खाद व कीटनाशक का लाइसेंस बनाने की अपील की है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग में लाइसेंस के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए विकासखंड में कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ अथवा कृषि उपनिदेशक के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कृशि उत्पादक संगठन (एफपीओ) सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जोकि छोटे किसानों को तकनीकी सेवाओं से लेकर विपणन तक खेती संबधी सभी पहलुओं को कवर करने वाली सेवाएं प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि जिला में 13 एफपीओ पंजीकृत है, जिसमें नाबार्ड द्वारा एक, एनसीडीसी द्वारा एक, एसएफएसी द्वारा सात व एनआरएलएम द्वारा चार संगठन पंजीकृत किए गए है।