पच्छाद के लानाबांका में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 350 लोगों के स्वास्थ्य जांच

Photo of author

By Hills Post

नाहन: सिरमौर कल्याण मंच सोलन और चूड़ेश्वर सेवा समिति सोलन इकाई के संयुक्त तत्वाधान में रविवार के दिन पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की लानाबाका पंचायत के भवन में बहुद्देशीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 350 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की गई।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य आनंद परमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप गोयल एम.एस. (सर्जरी) (एफ.एम.ए.एस.), डॉ. राकेश वर्मा, सर्जन (नाक, कान, गला रोग), डॉ. कुणाल बंसल, हड्डी रोग विशेषज्ञ (स्पाइन एवं जोड़ रोग), डॉ. अमित शर्मा (आई सर्जन), डॉ. लोकेश ममगाई, विशेषज्ञ (आयुर्वेद चिकित्सा) और डॉ. भावना शर्मा महिला रोग चिकित्सक ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में मरीजों के हड्डियों से संबंधित टेस्ट निशुल्क किए गए।

लानाबाका, बागथन, मानगढ़ आदि पंचायतों के लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर सिरमौर कल्याण मंच सोलन के प्रधान प्रदीप ममगई, महासचिव यशपाल कपूर, डॉ. राम गोपाल शर्मा लानाबाका पंचायत के प्रधान कुलदीप जसवाल, बागथन पंचायत की प्रधान सरोज, बलदेव चौहान, पदम पुंडीर, संजय चौहान, नवीन निश्चल, संदीप शर्मा, सतपाल ठाकुर, योगराज, मनोज पुंडीर, हरिंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।