बुराड़ी में फ्री मैडिकल कैम्प में 80 मरीजों के स्वास्थ्य जांचा 

Demo ---

नई दिल्ली: ओम हेल्प फाउंडेशन व इंडिया हेल्थ लाइन के संयुक्त तत्वाधान में आज बुराड़ी विधानसभा के प्रीत विहार करणी माता मंदिर परिसर में निःशुल्क हार्ट चैकउप कैंप का आयोजन किया गया 

buradi

इस कैंप में सर गंगाराम हास्पिटल की सीनियर  कार्डियोलाजिस्ट डा कविता त्यागी व डॉ वेद प्रकाश ने करीब 80 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की  तथा उन्हें उचित परामर्श दिया  इस अवसर पर फिजियोथेरेपी,बीपी परीक्षण, शुगर परीक्षण के साथ जरूरतमंद लोगों का ईसीजी परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर ह्रदय रोग विषयज्ञ डॉ कविता त्यागी ने हार्ट से संबंधित बीमारियों का बिना सर्जरी ईलाज की नवीनतम तकनीकों बारे जानकारी दी उन्होंने बताया कि  ईलाज की नवीनतम तकनीकों से रिस्क 80 से 90 प्रतिशत कम हो जाता है इस अवसर पर डॉ कविता ने हार्ट रोग के लक्षणों व सावधानियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि हृदय से संबंधित किसी भी दिक्कत को हल्के में ना लें और अपने  बीपी व शुगर की नियमित जांच करवाते रहें

 इस अवसर पर ओम हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष बचन सिंह राणा,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री दीपक सैनी ,प्रांत मंत्री दिलीप सिंह चंदेल ,राष्ट्रीय बजरंगदल प्रांत महामंत्री विजय सिंह ,इंडिया हेल्थ लाइन प्रांत महामंत्री नरेन्द्र बडथ्वाल ,डा वेद प्रकाश,डा अनिल कपूर ,डा वीरेन्द्र सहदेव,अरूण कुमार थापा,अनय मुखर्जी, ममता मुखर्जी, लैब टेक्नीशियन गीता नेगी, समाज सेवी चंचल त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे ।