नाहन में फ्री Tally कोर्स, 12वीं पास युवा उठा सकते हैं लाभ

Photo of author

By Hills Post

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में Tally का एक वर्षीय कंप्यूटर कोर्स निशुल्क करवाया जायगा। नाहन के छोटा चौक में स्थित हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन सेंटर में टैली का कोर्स फ्री में करवाया जा रहा है। संस्थान के डायरेक्टर पंकज जसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश स्किल डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत टैली का एक वर्ष कंप्यूटर प्रशिक्षण फ्री में करवाया जा रहा है।

संस्थान के डायरेक्टर पंकज जसवाल ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह कोर्स युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।

tally education

इस कोर्स में बेसिक कंप्यूटर स्किल व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी साथ में करवाए जाएंगे। इस कोर्स को करने के लिए प्रार्थी 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही एम्प्लॉयमेंट में उसका नाम दर्ज होना चाहिए। प्रार्थी की फैमिली इनकम दो लाख से कम होनी चाहिए और हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।