40 लाख से बनने वाले गौ सदन में होगी 100 पशुओं की क्षमता, 31 मार्च तक होगा कार्य पूर्ण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला, 10 जनवरीः उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज कुमारसैन उपमण्डल के किंगल के समीप खेखर में निर्माणाधीन गौ सदन का निरीक्षण किया। इस गौ सदन का निर्माण कार्य 40 लाख रुपये से किया जा रहा है और इसमें 100 पशुओं को रखने की क्षमता होगी। उन्होंने बताया कि यह उपमण्डल का पहला गौसदन है और इसका कार्य पिछले वर्ष नवम्बर माह में शुरू हुआ था और इसे 31 मार्च, 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस गौसदन के बनने से सर्दी के मौसम में पशुओं का ठण्ड से बचाव सुनिश्चित होगा और सड़कों पर निराश्रित घूमने वाले पशुओं की संख्या में भी कमी आएगी, जिससे सड़क हादसों का खतरा भी कम होगा। उन्होंने बताया कि यह गौसदन एक उपयुक्त स्थान पर है, जिसके समीप एक प्राकृतिक जल स्त्रोत है, जिससे पशुओं को पानी की कमी नहीं होगी।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
mandi8

उपायुक्त ने बताया कि इस गौसदन को चलाने के लिए एक संस्था को पंजीकृत किया जाएगा और आने वाले समय में यहां बायोगैस प्लांट विकसित करने का भी प्रस्ताव है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।