हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का सर्टिफिकेट गुम करना पड़ेगा महंगा,16 साल बाद बढ़ाया शुल्क, जानें फीस

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से शिक्षा ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों को अब अपने सर्टिफिकेट गुम करना काफी महंगा पड़ेगा। इन दस्तावेजों को हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को अब दो से तीन गुना तक फीस चुकानी पड़ेगी। शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाए गए रेटों की अधिसूचना जारी कर दी है जो 31 जुलाई के बाद लागू होगी। वहीं तत्काल में प्रमाण पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों को यह शुल्क तीन गुना चुकाना पड़ेगा ।

hp board

पहली बार अनुलिपि प्रमाण पत्र लेने के लिए पहले जो शुल्क 600 रूपये था वह अब बढ़कर 1200 रूपये हो गया है, अगर पहली बार अनुलिपि प्रमाण पत्र तत्काल लेना हो तो शुल्क 1800 देना होगा। दूसरी बार अनुलिपि प्रमाण पत्र लेने के लिए पहले जो शुल्क 1200 रूपये था वह अब बढ़कर 2400 रूपये हो गया है, वहीं अगर दूसरी बार अनुलिपि प्रमाण पत्र तत्काल लेना हो तो शुल्क 3600 देना होगा।

अगर यही अनुलिपि प्रमाण पत्र तीसरी बार लेना हो तो इसके लिए 4800 रूपये देने होंगे जो कि पहले 2400 रूपये थे। अगर तीसरी बार अनुलिपि प्रमाण पत्र तत्काल लेना हो तो अब शुल्क 7200 देना होगा। वहीं पहली बार फेल अनुलिपि प्रमाण पत्र लेने के लिए अब 800 और दूसरी बार इसके लिए अब 1200 रूपये देने होंगे। बढ़ी हुई दरें 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी।

बोर्ड के सचिव डॉ (मेजर ) विशाल शर्मा ने बताया कि तत्काल अनुलिपि प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने वाले परीक्षार्थी को यह 24 घण्टों के भीतर दस्ती / डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा तथा यदि किसी परीक्षार्थी को दस्ती तौर पर प्राप्त करना हो तो उसे अपना पहचान पत्र दिखाने पर उपलब्ध कराया जाएगा।