गिरिपार के बेटे डॉ. नवीन ठाकुर ने बढ़ाया मान: असिस्टेंट कमांडेंट (CAPF) पद के लिए चयनित

नाहन : गिरिपार क्षेत्र के छोटे से गांव चम्या मामल (पोस्ट ऑफिस पाब मानल, तहसील शिलाई) के होनहार बेटे डॉ. नवीन ठाकुर (ठूंडू) ने असिस्टेंट कमांडेंट (CAPF) के पद पर चयनित होकर पूरे इलाके का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। वे अब CAPF में मेडिकल ऑफिसर के रूप में देश की सेवा करेंगे। इस सफलता के बाद पूरे गिरिपार में हर्ष की लहर है। गांव से लेकर शिलाई तक बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

डॉ. नवीन न सिर्फ एक मेधावी छात्र रहे हैं, बल्कि एक कुशल खिलाड़ी भी हैं। उन्हें ब्लैक बेल्ट प्राप्त है और वे ऑल इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेल में उनका यह समर्पण उनकी बहुआयामी प्रतिभा को दर्शाता है।

असिस्टेंट कमांडेंट

डॉ. नवीन की प्रारंभिक शिक्षा गांव के समीपवर्ती टिम्बी में हुई, जहां उन्होंने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने जमा दो की शिक्षा नाहन के प्रतिष्ठित शमशेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। शिक्षा के प्रति उनकी लगन उन्हें नौणी यूनिवर्सिटी तक ले गई, जहां से उन्होंने B.Sc. की पढ़ाई शुरू की। पढ़ाई के दौरान ही उनका चयन मेडिकल कॉलेज चम्बा में हो गया, जहां से उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की।

नवीन की मेहनत और समर्पण ने उन्हें मार्च 2025 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces – CAPF) में मेडिकल ऑफिसर (Assistant Commandant) के पद पर पहुंचाया। इस पद पर चयन देश की सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन जैसे अहम क्षेत्रों में सेवा का अवसर देता है, जो न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत भी है।

डॉ. नवीन के परिवार की बात करें तो उनके पिता एक किसान हैं, जो अपने मेहनत से परिवार का पालन-पोषण करते आए हैं। उनकी माता एक आंगनवाड़ी वर्कर हैं, जो बच्चों और महिलाओं की देखभाल में वर्षों से सेवाएं दे रही हैं। वहीं, उनका भाई भारतीय सेना में कार्यरत है और देशसेवा में समर्पित हैं।

गांववासियों और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने डॉ. नवीन की इस सफलता पर गर्व जताया है। युवाओं के लिए वह प्रेरणा बनकर उभरे हैं, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया।

डॉ. नवीन की सफलता यह दर्शाती है कि समर्पण, अनुशासन और निरंतर प्रयास से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। उनका सफर न केवल गिरिपार बल्कि पूरे सिरमौर जिला के युवाओं के लिए एक मिसाल है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।