शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 79.8 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जिसे बोर्ड ने स्थिर और संतोषजनक प्रदर्शन बताया है। इस बार प्रदेशभर से लगभग 95,495 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, जो मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं।
परीक्षा परिणाम में कांगड़ा जिले की साइना ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.43 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बिलासपुर की रिद्धिमा शर्मा ने 99.29% अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सोलन की मुदिता शर्मा और मंडी की अनवी सिंह ने 99.14% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान साझा किया है।

इस बार बोर्ड परीक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए गए। पहली बार 10वीं की परीक्षाओं में OMR शीट का उपयोग किया गया, जिससे मल्टीपल चॉइस प्रश्नों (MCQs) को हल करने में छात्रों को अधिक स्पष्टता मिली।
इस बार राज्यभर में करीब 2300 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई थी। हालांकि लाहौल-स्पीति और पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में विशेष परिस्थितियों के चलते परीक्षाएं अलग तिथियों पर आयोजित की गईं।