सिरमौर: जिला परिषद के वार्डों के बंटवारे पर सुझाव या आपत्तियाँ 7 दिन के अंदर दें

नाहन : उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने वर्ष 2025 में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन निर्धारण कर सूची जनसाधारण के लिए अवलोकन हेतु अधिसूचित की है।

अधिसूचना के अनुसार यदि जन साधारण को जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव हो तो वह 7 दिनों के भीतर अपना आक्षेप लिखित रूप में उपायुक्त सिरमौर को प्रस्तुत कर सकते है।

उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्रों की परिसीमन सूची उप-मंडलाधिकारी नाहन, पांवटा साहिब, संगडाह, शिलाई, कफोटा, पच्छाद व राजगढ़ कार्यालय तथा सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय नाहन, जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व जिला के सभी ग्राम पंचायतों में उपलब्ध रहेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।