नाहन : आज डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग स्कूल, नाहन में “विश्व ग्लूकोमा सप्ताह” की शुरुआत एक आयोजन के साथ की गई। 25 मार्च से 31 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह” मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य ग्लूकोमा जैसी गंभीर नेत्र स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाना है। नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने इस दौरान स्थानीय समुदाय को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया।
पहले दिन नर्सिंग स्कूल में “भाषण प्रतियोगिता” और “पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष की जीएनएम छात्रा अंजली ने प्रथम स्थान हासिल किया, दिक्षा ने द्वितीय स्थान और प्रथम वर्ष की जीएनएम छात्रा सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की जीएनएम छात्रा गुनगुन ने पहला स्थान, तृतीय वर्ष की छात्रा कविता ने दूसरा स्थान और द्वितीय वर्ष की छात्रा यामिनी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सीएमओ कार्यालय में कार्यरत स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कोमल, कार्यवाहक प्रधानाचार्या रेखा डोगरा, नर्सिंग ट्यूटर कल्पना सैनी, रीना चंदेल, प्रियंका वर्मा, नीति शर्मा और डाटा ऑपरेटर ऊषा ने हिस्सा लिया। सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर उनके प्रयासों की सराहना की गई और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया गया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्या रेखा डोगरा ने विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के इस वर्ष के थीम “See the Future Clearly” पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और छात्राओं को इस दिशा में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।