नाहन में 4 अगस्त को इंटरव्यू, नौकरी कालाअंब में , ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

नाहन : जिला सिरमौर के युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर सामने आया है। कालाअंब स्थित M/S Pladis India Private Ltd., Village Ogli Yamuna Nagar Road, जिला सिरमौर में Helper, Junior Operator व Apprentice के कुल 15 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंपस साक्षात्कार दिनांक 04 अगस्त 2025 (सोमवार) को सुबह 10 बजे, जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में आयोजित होगा।

जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि Pladis India कंपनी को 10वीं पास एवं आईटीआई (वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिकल) योग्यता रखने वाले युवाओं की आवश्यकता है। इच्छुक आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,750 से ₹13,250 तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा, जो उनके कार्य अनुभव पर आधारित होगा।

jobs

आवेदन की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी eemis.nic.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Candidate Login में जाकर अपनी User ID और Password बनानी होगी और ID को Activate करने के बाद कंपनी की ओर से डाली गई रिक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही, पोर्टल पर उपलब्ध Tutorial Video की मदद से युवा अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं भी कर सकते हैं।

कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा की प्रति और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हों) अवश्य लाने होंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने युवाओं से इस मौके का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, नाहन (फोन नंबर: 01702-222274) पर संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।