नाहन : जिला सिरमौर के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। औद्योगिक क्षेत्र काला आम्ब की प्रतिष्ठित फैक्टरी M/S POOJA METALS, मोगीनंद, ने 20 हेल्पर पदों को भरने की घोषणा की है। इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय, नाहन के माध्यम से 23 जुलाई 2025 (बुधवार) को एक कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है।
कंपनी को ऐसे उम्मीदवारों की आवश्यकता है जिन्होंने 10वीं या 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की हो। इसके साथ ही आवेदकों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम ₹12,750/- मासिक वेतन दिया जाएगा, जो उनके कार्य अनुभव के अनुसार बढ़ भी सकता है।

कैंपस साक्षात्कार 23 जुलाई 2025 (बुधवार) को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में आयोजित किया जाएगा। इस साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा की एक प्रति तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) लेकर आना अनिवार्य है। दस्तावेजों की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी चाहें तो eemis.nic.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाकर Candidate Login में अपनी User ID व Password बनानी होगी। आईडी को सक्रिय (Activate) करने के बाद वे कंपनी द्वारा अपलोड की गई रिक्तियों को देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर एक ट्यूटोरियल वीडियो भी डाला गया है, जिसकी सहायता से युवा स्वयं ही ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।जिन अभ्यर्थियों किसी कारणवश 23 जुलाई को नहीं पहुंच पाते, उनके लिए 30 जुलाई 2025 (बुधवार) को सुबह 10 बजे, रोजगार कार्यालय नाहन में एक और मौका दिया जाएगा।